झारखंड में कोरोना संक्रमण के 122 नये मामले, 228 लोग स्वस्थ्य भी हुए

Patna Desk

झारखंड में कोरोना के 122 नये मामले सामने आये हैं। रांची में भी संक्रमित मरीज मिलने की संख्या काफी कम हो गई है। यहां संक्रमण के सिर्फ 6 नये मामले सामने आये हैं। झारखंड में 24 घंटे में कोरोना के जितने संक्रमितों की पहचान हुई है, उससे अधिक संख्या में संक्रमित ठीक भी हो रहे हैं। 24 घंटे में 228 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है, जबकि संक्रमण के 122 नये मामले सामने आये हैं। वहीं एक संक्रमित मरीज की जान भी गई है। फिल्हाल राज्य में संक्रमण के 1596 एक्टिव मामले मौजूद हैं। कोरोना मामले में धीरे-धीरे कमी तो आ रही है, लेकिन कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर की आशंका है, इससे बचने के लिये अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है। झारखंड में अबतक कुल 344543 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 337848 लोग संक्रमण को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं अब तक राज्य में 5099 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है।

Share This Article