झारखंड में टला बड़ा हादसा, गंगाघाट स्टेशन के पास बेपटरी होने से बची रांची-हावड़ा ट्रेन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। झारखंड में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां रांची-हावड़ा गंगाघाट स्टेशन के पास पटरी पर रखी विंच मशीन से टकरा गयी, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि घटना के बाद करीब 25 मिनट तक ट्रेन वहीं रूकी रही। जिससे ट्रेन का परिचालन बाधित रहा। रेलवे ट्रैक से मशीन को हटाने के बाद पुनः ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेन वींच मशीन को कुछ दुरी तक घसीटते हुए ले गई। RPF को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।

जानकारी के अनुसार, गंगाघाट स्टेशन के पास ट्रेन 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रांची से हावड़ा जा रही थी, इसी दौरान ट्रेन के पायलट को पटरी पर कुछ लोहे का सामान दिखा, उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक ट्रेन विंच मशीन से टकरा गयी, टक्कर के बाद इंजन के पीछे की कुछ बोगियों के यात्रियों को झटका लगा. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन कुछ दूरी तक विंच मशीन को घसीटते हुए ले गयी।

Share This Article