झारखंड में मानव तस्करी का खेल : रांची रेलवे स्टेशन से 3 नाबालिग और 4 छात्राओं को रेसक्यू किया गया। सभी को दिल्ली ले जाया जा रहा था। मामले में दो महिला सहित 3 तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। रांची रेलवे स्टेशन पर महिला एंव चाइल्ड बचाओ अभियान के तहत चेकिंग चलाया जा रहा है। नाबालिगों को जब रेलवे स्टेशन पर देखा गया तो आरपीएफ की टीम को शक हुआ, जिसके बाद पूछताछ की गई, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ। रेस्क्यू की गई तीनों नाबालिग सिमडेगा की रहने वाली हैं और 4 लड़कियां गुमला की रहने वाली है। इस मामले को लेकर गुमला और सिमडेगा थाने को सूचित किया गया है।
कल भी 20 नाबालिग लड़कियों का हुआ था रेस्क्यू :बता दें कि बीते कल भी रांची से जम्मू के लिए 20 नाबालिग लड़कियों को ले जाया जा रहा था। इस बीच सीआईएसएफ की तत्परता से रेस्क्यू किया गया। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर नाबालिग को मानव तस्कर के चंगुल से बचाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस ने कार्रवाई की। सभी नाबालिगों को सीडब्ल्यूसी को सौंपा गया है। इस मामले में 2 महिला मानव तस्करी में गिरफ्तार कर पूछताछ चल रही है।