झारखंड रोपवे हादसे को मंत्री नित्यानंद ने बताया दुखद, कहा- हमारे जवान सभी को निकालेंगे सुरक्षित, फंसे लोगों को दवा-खना पहुंचा रहे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देवघर त्रिकुट पहाड़ के रोप-वे हादसे में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी। दो दिनों से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा। वहीं देवघर रोप-वे रेस्क्यू मामले में भारत सरकार के मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि हादसे को लेकर सरकार पूरी संवेदनशील होके लोगों को वहां से निकाल रही है।

उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए मृतकों के परिजनों की प्रति संवेदना व्यक्त की। रेस्क्यू के काम में सेना, NDRF, ITBP के जवान लगे हुए हैं। एयरफोर्स के जवान भी बचाने में लगे हैं, लोगो कों बचाने का सफल अभियान चलाया जा रहा। जो ऊपर फंसे है उन्हें दवाएं, खाना पहुँचाया गया है, सेना और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर बहादुरी के साथ काम किया। हमे अपने जवानों पर गर्व है, सभी लोगो को सफलता पूर्वक निकाल लिया जाएगा ।

बता दें कि एयरफोर्स, आईटीबीपी और NDRF की टीम लगातार रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। 40 घंटे से ज्यादा होने के बाद अभी भी कई लोग रोपवे में फंसे हुए हैं। अभी तक 32 पर्यटकों को रोपवे से निकाला जा चुका है। जिन्हें सुरक्षित निकालने में सेना, एयरफोर्स,आईटीबीपी और NDRF की टीम जुट गयी है।

Share This Article