NEWSPR डेस्क। झारखंड में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों पर एक लड़की का अपहरण कर दिल्ली में बेचने का आरोप है। पुलिस ने तीनों को सकुशल बरामद कर लिया है। गिरफ्त में आये अपराधियों में एक महिला भी शामिल है। ये कार्रवाई खूंटी के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाना ने की है। तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। तीनों बिहार के मधुबनी जिला के रहनेवाले हैं। उनके पास से कांड में इस्तेमाल किये गये दो वाहन और मोबाइल फोन जब्त किया गया है।
खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि नाबालिग की बरामदगी व आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। इसमें इंस्पेक्टर राजेश रजक, एएचटीयू थाना प्रभारी दुलारमनी टुडू, सअनि रमजानुल हक, जवाहर चौधरी व महिला आरक्षी शामिल थे।