झारखंड से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने रास्ते में मार दिया छापा, गया में भारी मात्रा में शराब बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 80 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। घटना डोभी प्रखंड अंतर्गत चंदा पुल के पास की है। तस्कर झारखंड से शराब ला रहे थे, छपरा जिले में शराब की डिलेवरी होनेवाली थी, लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में ही जब्त कर लिया। डीएम के निर्देश पर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस को सूचना मिली की भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर झारखंड से बिहार आ रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच अभियान चलाया। धीरजा पुल के पास जांच के क्रम में एक पिकअप तेजी से भाग निकला, उसका पीछा कर के उसे डोभी चंदा पुल के पास पकड़ा गया। जांच के क्रम में पाया गया कि पिकअप के ऊपर आलू लदा था जबकि उसके नीचे 80 कार्टन विदेशी शराब रखी गयी थी।
पुलिस ने पिकअप वैन को अपने कब्जे में लेते हुए दो लोगों की गिरफ्तार किया है। दोनों गिरफ्तार युवकों की पहचान छपरा जिला के मोहम्मद मुयुदीन और सरफराज के रूप में हुई है। दीपक सिंह ने यह भी बताया कि शराब माफिया शराब की तस्करी करने के लिए अलग अलग हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन हमलोग भी उनकी सोच को लगातार असफल करते आ रहे हैं।

Share This Article