झुलसती गर्मी से हुई लोगो की हालत खराब, IMD ने पूर्वी-दक्षिणी राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट….

Patna Desk

NEWSPR DESK- आंध्र प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्यों के लिए हीटवेव के कारण रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं आपको बता दे की मौसम विभाग ने तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में अगले 4-5 दिनों के लिए हीटवेव चेतावनी स्तर का ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया है।

झारखंड के लिए हमने ऑरेंज या येलो अलर्ट दिया है। हम अगले 4-5 दिनों के दौरान तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश के लिए चेतावनी स्तर को ऑरेंज तक बढ़ा रहे हैं। आईएमडी ने कहा कि 15 अप्रैल से ओडिशा में और 17 अप्रैल से गंगीय पश्चिम बंगाल में लगातार लू की स्थिति बनी हुई है।

 

वहीं, आंध्र प्रदेश में रायलसीमा क्षेत्र लगातार भीषण गर्मी की चपेट में है। इसी तरह, केरल में कोट्टायम और अलाप्पुझा जैसे कुछ हिस्से भी भीषण गर्मी से प्रभावित हुए।

 

आईएमडी ने हीटवेव की संभावना के कारण सोमवार और मंगलवार को केरल के पलक्कड़ जिले में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया। इस बीच, केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने भी भीषण गर्मी के मद्देनजर और लू के संभावित खतरे के कारण कोल्लम और त्रिशूर जिलों के कुछ इलाकों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

Share This Article