टिलेताड़ में लगभग 25 एकड़ भूमि में लगे अफीम की फसल को किया गया विनष्ट।

Patna Desk

 

गया जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र धनगई थाना के अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित ग्राम टिलेताड़ में लगभग 25 एकड़ भूमि पर लहलहा रहे अवैध रूप से अफीम की फसल को किया गया विनष्ट।

यह विनाष्टिकरण मजदूर के माध्यम से किया गया। जिसमें नक्सल को आर्थिक नुकसान हुआ यह कार्यवाही सशस्त्र सीमा बल 32 वी वाहिनी की “ए” कंपनी धनगई के सुरक्षा में किया गया जिसमें एक्साइज विभाग वन विभाग, नारकोटिक्स विभाग और धनगई पुलिस शामिल रहे। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी जिससे कि नक्सल को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया जा सके।

Share This Article