गया जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र धनगई थाना के अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित ग्राम टिलेताड़ में लगभग 25 एकड़ भूमि पर लहलहा रहे अवैध रूप से अफीम की फसल को किया गया विनष्ट।
यह विनाष्टिकरण मजदूर के माध्यम से किया गया। जिसमें नक्सल को आर्थिक नुकसान हुआ यह कार्यवाही सशस्त्र सीमा बल 32 वी वाहिनी की “ए” कंपनी धनगई के सुरक्षा में किया गया जिसमें एक्साइज विभाग वन विभाग, नारकोटिक्स विभाग और धनगई पुलिस शामिल रहे। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी जिससे कि नक्सल को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया जा सके।