NEWSPR डेस्क। भागलपुर के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति नहीं होने के कारण जहां छात्र और शिक्षक परेशान हैं। इसे लेकर आज गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस बाबत बात करूंगा और उम्मीद है जल्द भागलपुर विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति मिल सके।
बता दें कि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आए दिन प्रभारी कुलपति डॉक्टर हनुमान प्रसाद पांडे के नहीं बैठने के कारण छात्रों से लेकर प्रोफ़ेसर तक आक्रोशित मुद्रा में देखे जाते हैं। हजारों छात्र हस्ताक्षर के लिए परेशान दिखते हैं, नौकरी को लेकर कोई भी कागज़ात चाहिए छात्र उससे वंचित हो जाते हैं।
वहीं अग्निपथ योजना पर उन्होंने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने अग्निपथ स्कीम में विज्ञापन नहीं निकाला। इसकी जानकारी छात्रों को नहीं दी। इससे छात्र भड़क गए। गलत-सही भाजपा वाले करते रहते हैं। अग्निपथ योजना पर छात्रों को भरोसे में लेना चाहिए था। इस पर कुछ नहीं बोलना चाहिए। जदयू पर कुछ भी बोलने से पहले सोजना चाहिए।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर