टूटे बांधों का निरीक्षण कर रहे थे डीएम-एसपी और उनके सामने नदी में दिखा कुछ ऐसा, जिस पर नहीं होगा यकीन

PR Desk
By PR Desk

अमित रंजन

मोतिहारीः पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक और पुलिस कप्तान नवीन चन्द्र झा ने संग्रामपुर प्रखंड में टूटे बाधों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बोट से पूरे इलाके का जायजा लिया।  निरीक्षण क्रम में नदी में एक हिरण को डूबते हुये जिलाधिकारी ने देखा। जिसके बाद उसको तुरंत पानी से निकलवाया।

इसी क्रम में जिलाधिकारी डुमरिया स्थिति चम्पारण बाँध का भी निरीक्षण किया। बाँध के कुछ हिस्सा पर सीपेज हो रहे थे। उनको फ्लड कंट्रोल डिपार्टमेंट के अभियंता से तुरंत सीपेज बंद कराने का निर्देश दिया।  डीएम ने अरेराज एसडीएम और संग्रामपुर के बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द बाढग्रस्त लोगों को सुरक्षित स्थान पर उचित व्यवस्था करें और तुरंत कम्यूनिटी कीचन खोलकर लोगों को भोजन की व्यवस्था करें। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

नदी में दिखा हिरण

वही डीएम शीर्षत कपिल ने देखा कि बाढ के पानी में बह रहे हिरण को पानी से निकाल कर उसकी जान को बचाया।डीएम ने वन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि डुमरिया स्थिति चम्पारण बाँध के पास आकर हिरण को अपने कब्जा लेऔर उसे जंगल में छोड दिया जाये।

 बता दें कि भारी वर्षा और नेपाल की हठ भरी रवैया से पूर्वी चम्पारण के सभी नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं जिसके कारण जिले मे बाढ आ गई है। लोगों द्बारा घरवार छोड ऊँचे स्थान बांध और फोरलेन सडक के डिवाईडर पर रहने के मजबूर हैं।वहीं संग्रामपुर मे बांध टूटने से एनएच 74 पर चार से पांच फीट पानी बह रहे है। फिलहाल एनएच 74 पर आवागमन बंद हो गया है।

Share This Article