टेंपो पलटने से एक मजदूर की मौत, 5 बच्चों के सर से उठा बाप का साया।

Patna Desk

 

रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महरनिया के समीप बुधवार को टेंपो पलटने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक अक्षय पासी तिलौथू थाना क्षेत्र के सेवही गांव से अपने साढू के यहां एक श्राद्ध कर्म में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में महरनिया के समीप अनियंत्रित होकर टेम्पो के पलट जाने से उसके नीचे दबकर अक्षय पासी की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दरिगांव थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है तथा टेंपो को भी जप्त कर लिया गया है। वहीं दरिगांव थाना की पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय मृतक अक्षय पासी दरिगांव थाना क्षेत्र के विश्रामपुर निवासी लालमोहर पासी पुत्र बताए जाते हैं। जिनके तीन छोटे-छोटे बच्चे एवं दो बच्चियां है।

गौरतलब हो कि पांच बच्चों के पिता मृतक अक्षय पासी मजदूरी का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। लेकिन अचानक सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो जाने से 5 बच्चों के सर से बाप का साया उठ गया है। जिससे मृतक की पत्नी पिंकी देवी को अब बच्चों के लालन-पालन की चिंता खाए जा रही है तथा बच्चों एवं मां का रो रो कर बुरा हाल है।

Share This Article