कैमूर जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल अंतर राज्य गिरोह त्रिची गैंग के एक अपराधी को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार किया। कैमूर पुलिस ने जिस अपराधी को गिरफ्तार किया है, वह तमिलनाडु के तरुचिल्ला पल्ली जिला स्थित गांधीनगर निवासी अख्तियार का पुत्र मुरुगेशन बताया जाता हैं।
इसकी जानकारी देते हुए कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि मुरुगेशन वर्ष 2016 में मोहनिया के बैंक आफ इंडिया में डकैती के कांड में आरोपी था। उक्त घटना के बाद कांड का उद्वेदन करते हुए कैमूर पुलिस द्वारा 27 लख रुपए के साथ एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया था। उक्त अपराधी द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि थाना रामजी नगर जिला तिरुचिरापल्ली राज्य तमिलनाडु में करीब 100 से 200 अपराधी हैं जो पूरे देश में घूम-घूम कर अपराध करते हैं और इसी क्रम में कोलकाता में अपराध करने के बाद यह लोग भभुआ रोड स्टेशन पर पहुंचे थे। यह लोग रेलवे स्टेशन के आसपास रहते हैं और कई राज्यों में इनका नेटवर्क फैला हुआ है। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम गठित कर तिरुचिरापल्ली भेजा गया था। विशेष टीम द्वारा तकनीकी सहयोग से अपराधी मुरुगेशन को गिरफ्तार कर लिया गया। यह अपराधी जिला के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल था। अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।