ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार अधेड़ की मौत, पुलिस की गिरफ्त में ड्राईवर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर अन्तर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर जिछो बाईपास के समीप तड़के सुबह सुबह ट्रक से टकरा कर एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान रसुलगंज के निवासी अनिल सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक विशनपुर जिछो स्थित आर बी प्लाजा में गार्ड का काम करते थे।

वह अपने घर से साइकिल से काम करने जा रहे थे तभी बाईपास चौराहा से आगे ट्रक से टक्कर लग गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। आनन फानन में लोदीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया और ट्रक को ड्राईवर सहित आगे की कारवाई के लिए थाने ले गई।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article