ट्रांसपोर्टर हत्या कांड का हुआ खुलासा, हत्या के आरोपी के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Patna Desk

ट्रांसपोर्टर हत्या कांड का हुआ खुलासा । हत्या के आरोपी के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार । हथियार के साथ कारतूस बरामद। एसपी ने पीसी कर दी जानकारी । इस 04.08.23 को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर बाप बेटे को गोली मारी थी जिसमे पिता की मौत हो गई तो बेटे का चल रहा इलाज । एसपी ने पीसी कर किया खुलासा इलाके में वर्चस्व को ले हत्या की घटना को दिया गाय अंजाम।

दरअसल दिनांक- 04.08.2023 को शाम 7 बजे वासुदेवपुर ओ०पी० अंतर्गत स्थित आई०टी०सी० केमखा मोड़ के पास मोटरसाईकिल सवार अपराधकर्मी द्वारा ट्रांसपोर्टर रामचन्द्र यादव और बेटा राहुल कुमार को इस वक्त गोली मार दिया जब वह अपने बस को साफ कर रहा था । गोलीवारी की घटना में रामचन्द्र यादव की मृत्यु घटनास्थल पर हो गयी तथा उनके पुत्र राहुल कुमार गंभीर रूप जख्मी हो गये। इसको ले मामले में एक अन्य पुत्र आशीष कुमार के द्वारा 07 नामजद और 3 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई थी । जिसको ले मुंगेर एसपी ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एआईटी टीम का गठन किया गया गया। जिसने वैज्ञानिक अनुसंधान और मिले साक्ष्यों के आधार पर तीव्र गति से साक्ष्यों और फर्द बयाना को कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए हत्या के पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए जिले के विभिन्न जगह पे छापामारी कर सात अभियुक्त को दो देशी पिस्टल , दो देशी कट्टा 12 जिंदा कारतूस , एक खोखा एक मैगजीन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई। एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा की हत्या के पीछे इलाके में वर्चस्व स्थापित करना था । साथ ही हत्यारों को लग रहा था की अगर वो इसकी हत्या नही करता तो मृतक के द्वारा इन लोगों की हत्या कर दी जाती । और इससे पूर्व एक गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश के भाई की हत्या वर्ष 2017 में हो चुकी है और जिसमे मृतक रामचंद्र का हाथ था। और हत्या के पीछे दो मुख्य कारण वर्चस्व और बदला लेने के नियत से इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया । इस मामले में कुल 11 अभियुक्त थे जिसमे 7 को गिरफ्तार और एक ने कोर्ट में सरेंडर किया और शेष तीन की गिरफ्तारी के लिय पुलिस छापेमारी कर रही है ।

Share This Article