जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर बहेरा गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से बुधवार की सुबह एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर दुर्गावती थाने लाया गया।जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के जर्मापुर गांव निवासी पत्तु बिंद का पुत्र सुरेंद्र बिंद उम्र लगभग 40 वर्षीय के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मृतक के रिश्तेदार पहुंच गए। इस संबंध में मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि सुरेंद्र बिंद दिमागी हालत ठीक नहीं होने की वजह से मंगलवार की शाम से ही घर से लापता थे।
जिनकी खोजबीन जारी थी वही अचानक आज सूचना मिला की दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहेरा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा है। जिसके बाद हम लोग घटनास्थल पर आए हैं। वहीं पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।