News PR Live
आवाज जनता की

किन्नर दिखाकर ट्रक चालकों को रिझाते थे लुटेरे, एक रात में दो लोगों को लूटा, तीसरी लूट से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। जयपुर में करधनी थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस हाइवे के पास आज पुलिस ने ट्रक चालकों को लूटने वाली गैंग के दो लोगों को पकड़ा है। जबकि दो अन्य लोग मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने बीती रात दो वाहन चालकों को रोककर उनसे मोबाइल व नकदी लूटी थी। जबकि तीसरी लूट करने की तैयारी में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इनको पकड़ लिया।

करधनी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात नांगल पुलिया के पास एक्सप्रेस हाइवे पर 3 युवक और एक किन्नर अल्टो कार साइट में लगाकर ट्रक चालकों को लूट रहे थे। ये लोग किन्नर को आगे दिखाकर पहले तो ट्रक चालक को रिझाते थे और जैसे ही चालक रूककर किन्नर से बात करता वैसे ही ये अन्य तीनों युवक हमला बोल देते और चालक को डरा-धमकाकर उनके पास रखी नकदी, मोबाइल छीन लेते।

- Sponsored -

- Sponsored -

दो वारदातों को दिया अंजाम

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब 11 से 2 बजे तक इन लोगों ने दो वाहन चालकों से लूट की। एक ट्रक चालक से इन्होने मोबाइल फोन छीन लिया और उससे पेटीएम में 600 रुपए भी ट्रांसफर करवा लिए। इसके अलावा उनके पास बरामद लगभग एक हजार रुपए की नकदी भी छीन ली। इसके बाद दूसरी घटना एक लोडिंग मैजिक चालक से की। जो देर रात विवाह कार्यक्रम से सामाग्री लेकर लौट रहा था। इससे भी इन लुटेरों ने मोबाइल और नकदी छीन लिए।

इस घटना की जब कंट्रोल रूम में सूचना मिली और मौके पर टीम पहुंची तो पुलिस को देखकर दो युवक वहां से भाग निकले, जबकि एक युवक व किन्नर को अल्टो गाड़ी सहित पकड़ लिया। युवक जयपुर के करधनी क्षेत्र का बताया जा रहा है, जबकि किन्नर चूरू जिले का रहने वाला है। हालांकि पुलिस अभी मौके पर जांच-पड़ताल कर रही है और गैंग के अन्य लोगों को पकड़ने में जुटी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.