ट्रैफिक नियम तोड़ने वालो को चलान नही बल्कि दिया जा रहा है गुलाब का फूल।

Patna Desk

 

शहर के मोतीझील स्थित ओवर ब्रिज का है जहां ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए एक बेहतर पहल विभाग की तरफ से की गई, जिसमे बाइक चालक ट्रैफिक के नियमो को तोड़ता पकड़ा गया तो उनका चालान नहीं कटा बल्कि उन्हें गुलाब का फूल और चॉकलेट दिया गया लेकिन उन्हे यातायात के नियमो को लेकर जागरूक किया गया. दरअसल सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रैफिक पुलिस उन चालको को यातायात के नियम पढ़ा रहे है जो उन नियमो को अनदेखा कर बिना हेलमेट बाइक लेकर घर से निकल जाते है.

आपको बता दें कि हाईवे पर हाईटेक कैमरा NHAI की तरफ से लगाया गया है। ताकि सड़क दुर्घटना पर रोक लगाई जा सके। अभी मुजफ्फरपुर-मोतिहारी हाईवे पर ये कैमरा लगा है। जिसकी शुरुआत हो चुकी है। अगर कोई वाहन चालक ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करेगा तो स्वतः उसका चालान कट जायेगा.

Share This Article