ट्रैफिक पुलिस और ई रिक्शा वाले के बीच जमकर हुई हाथापाई, गाड़ी रोकने पर हुआ विवाद ।

Patna Desk

शिक्षकाें के प्रदर्शन काे देखते हुए चितकाेहरा गाेलंबर और पुल पर ट्रैफिक जवान तैनात थे। इसी बीच पुल से गुजर रहे एक ई-रिक्शा चालक काे वहां पर तैनात ट्रैफिक के जवान ने रुकने काे कहा। इसी बीच वह गुस्से में आ गया।

ट्रैफिक जवान ने उसे गाली-गलाैज कर दिया। उसके बाद चालक उस ट्रैफिक जवान से उलझ गया। हालत यह हाे गई कि चालक उसके साथ पुल पर पटका-पटकी करने लगा। दाेनाें में मारपीट शुरू हाे गई। चालक ने उस जवान के वर्दी पर भी हाथ लगा दिया। सूचना मिलने के बाद गर्दनीबाग थाना की पुलिस पहुंची और दाेनाें काे अलग किया। चालक और ट्रैफिक जवान दाेनाें काे थाना ले जाया गया। थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि चालक ने माफी मांग ली। उसके बाद उस जवान ने उसे माफ कर दिया। पुलिस ने दाेनाें काे छाेड़ दिया।

Share This Article