ठंड से निजात का देसी जुगाड़, कम कीमत मे बन जाएगा अच्छा तोसक- रजाई।

Patna Desk

 

गया. बिहार के गया में ठंड से निजात का अजीबोगरीब देसी जुगाड़ पहली बार सामने आया है. जुगाड़ ऐसी कि एकदम से कम रुपए में आपके लिए ठंढ से छुटकारा देने वाले तोसक रजाई तैयार हो जाएंगे. ठंड से निजात का यह देसी जुगाड़ देसी मशीन से बनाया जा रहा है. इस देसी मशीन से ठंड के लिए देसी जुगाड़ से बनने वाले तोसक रजाई बनाने की ग्रामीणों में होड़ लग गई है. गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार की छोड़ दें, तो बड़े घर के लोग भी इस तकनीक के तोसक रजाई को बनाने में पीछे नहीं रह रहे.

बेकार कपड़े हों तो मत फेकें, देसी जुगाड़ टेक्नोलॉजी से आपके लिए बन जाएगी तोसक रजाई –

यदि आपके पास बेकार कपड़े हों, जो आप फेंकने वाले हैं, तो आप रुक जाइए. इन बेकार कपड़ों को संभाल कर रखें, क्योंकि यह आपके काम आ जाएगी. दरअसल गया के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों ठंड से निजात के लिए देसी जुगाड़ के तौर पर कुछ ऐसा किया जा रहा है, जिससे काफी राहत मिलेगी. दरअसल पुराने कपड़ों से इन दिनों रूई तैयार की जा रही है. यह रूई बनाने के लिए आपको कहीं जाना नहीं पड़ेगा, बल्कि आपके घर के दरवाजे तक इसके कारीगर आपके सामने होंगे.

Share This Article