ठनका के झटका से दो छात्राएं बेहोश होकर विद्यालय प्रांगण में गिरी मची अफरा तफरी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -मुंगेर धरहरा प्रखण्ड के इटावा पंचायत प्लस टू विद्यालय मैं दो छात्र आकाशीय बिजली के चैपेट में आने से हुई बेहोश इलाज हेतु धरहरा सीएचसी में इलाज कराया गया सोनम कुमारी पिता राकेश मंडल, समीक्षा कुमारी पिता अवधेश पाठक दोनो नवम की छात्रा हैं भोजन करने के लिए अपने घर जा राही थी उसी क्रम में आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के झटके के चैपेट में आ दोनों बेहोश होकर गिर पड़ी । जिसके बाद शिक्षकों और छात्रों के द्वारा उसे तत्काल बेहतर इलाज के लिए धरहरा सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा दोनों का इलाज किया गया । और अब दोनों की स्थिति स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार दो छात्राएं ठनका के झटका से बेहोश हो गई थी । दोनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां दोनों छात्राओं का समुचित इलाज किया गया । दोनों छात्राएं खतरा से बाहर है ।

 

Share This Article