डब्ल्यूएचओ ने इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस पर “हेल्थ फॉर ऑल” की थीम रखा।

Patna Desk

 

हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है डब्ल्यूएचओ ने इस साल “हेल्थ फॉर ऑल” की थीम रखा है जो कि इस सोच को दर्शाता है कि हर किसी को बिना किसी वित्तीय कठिनाइयों के जब और जहां इसकी आवश्यकता हो उसे स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए आज इसी कड़ी में वर्ल्ड हेल्थ डे पर मोतिहारी समाहरणालय स्थित गांधी बाल उद्यान के पास से ima ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया।इस मौके पर आइएमए के अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण ने कहा कि हम गावो तक बेहतर स्वास्थ्य देने के लिए संकल्पित है।

इस बार आइएमए के तरफ से सौ आदमी को गोद लिया जाएगा जिसको खाना,दवा और इलाज मुफ्त में मिलेगा।आगे उन्होंने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से डॉक्टर को सहयोग करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी अस्पताल में यदि कोई मरीज मर जाता है या झंझट होता है तो थाना ipc 304/304ए लगाती है जबकि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है कि उक्त धारा किसी भी डॉक्टर पर नही लगाना है इसके लिए मेडिकल बोर्ड बैठेगी और मेडिकल बोर्ड ही जांच करने के बाद निर्णय लेगा यह धारा लगाया जाय या नही लेकिन दोहन करने के लिए और डराने के लिए यह धारा लगा दिया जाता है जिससे डॉक्टर परिवार सहित मानसिक रूप से प्रताड़ित होता है और डॉक्टर विश्वास के साथ काम नही कर पाता है।

Share This Article