डाक्टर्स डे के अवसर पर जे एल एम सी एच में रक्तदान सह वृक्षारोपण का हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

 

भागलपुर जिला अंतर्गत पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परिसर में आज आई एम ए के द्वारा बड़े ही धूमधाम से डाक्टर्स डे मनाया गया।इस मौके पर अस्पताल परिसर में अनेकों छायादार वृक्ष लगाया गया।वहीं डा मनी भूषण,डा सीमा सिंह,डा अर्चना झा और डा विरेन्दर कुमार बादल सहित कई चिकित्सकों ने रक्तदान कर लोगों को एक नया संदेश दिया।वहीं अस्पताल अधीक्षक उदय नारायण सिंह ने कहा कि डा विधान चन्द्र राय के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर डाक्टर्स डे मनाया जाता है।सबसे पहले भारत सरकार ने इसकी शुरुआत 1991 में की थी।मेडिकल हेल्थकेयर में डा विधान चन्द्र राय का बड़ा ही योगदान रहा है।

Share This Article