डीआरसीसी कैमूर में एक दिवसीय रोजगार कैंप का हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

गुरुवार को जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार के उपस्थिति में जिला नियोजनालय कैमूर (भभुआ) द्वारा डीआरसीसी कैमूर में एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया गया। इस रोजगार कैंप में कंपनी जीफोरएस प्राइवेट लिमिटेड ने पार्टिसिपेट किया। इसमें सिक्युरिटी गार्ड व सुपरवाइजर पोस्ट के लिए युवाओं का चयन किया गया। इस रोजगार कैंप में कुल 142 युवाओं ने भाग लिया जिसमें जिसमें कुल 114 युवाओं को चयनित किया गया। जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा रोजगार कैंप का निरीक्षण करते हुए आए हुए आवेदकों से बातचीत की गई और उनके योग्यता के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। बता दें कि आवेदक प्रति माह रुपए 14000-22000 प्राप्त करेंगे। साथ ही पीएफ, इएसआईसी एवं अन्य सुविधाएं मिलेगी। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को कोलकाता,नोएडा,गुरुग्राम, गाजियाबाद,भुवनेश्वर एवं हैदराबाद में तैनाती दी जाएगी। जिला पदाधिकारी द्वारा डीआरसीसी से संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रबंधक डीआरसीसी को निर्देशित किया। साथ ही कुशल युवा प्रोग्राम योजना अंतर्गत आवेदन करने आए आवेदकों से बातचीत करते हुए जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के समय जिला योजना पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, प्रबंधक डीआरसीसी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article