डीएमके जांच में भगवानपुर स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल परिसर में साफ सफाई की स्थिति नहीं पाई गई संतोषजनक।

Patna Desk

 

जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निम्न दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई । मरीज वार्ड में बेड पर बिछी चादर गंदी एवं फटी हुई पाई गयी।

जिला पदाधिकारी द्वारा सफाई एजेंसी को अप्रैल माह के बिल भुगतान में 50 प्रतिशत की राशि कटौती करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं बीएचएम ,भगवानपुर को स्पष्टीकरण करने एवं 2 दिन वेतन कटौती हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही डॉक्टर ऑन ड्यूटी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं अस्पताल परिसर में पीने की पानी की व्यवस्था हेतु लगाया गया वाटर कूलर चालू नहीं था । जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित को तत्काल पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डीपीएम हेल्थ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article