डीएम और एसएसपी ने नाव से घाटों का किया निरीक्षण

Jyoti Sinha

भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत, तथा नगर आयुक्त श्री शुभम कुमार ने संयुक्त रूप से बरारी पुल घाट, एस.एम. कॉलेज घाट, श्री घाट, एवं आदमपुर घाट का नाव द्वारा भ्रमण कर निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी घाटों पर स्वच्छता व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, चेंजिंग रूम, पीने के पानी की उपलब्धता, अस्थायी शौचालय, तथा श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए सुगम मार्ग सुनिश्चित किए जाएं।

उन्होंने कहा कि छठ व्रत बिहार की आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, श्रद्धालुओं को पूर्ण सुविधा मिलनी चाहिए ताकि वे इस पवित्र पर्व को पवित्रता और श्रद्धा के साथ मना सकें जिलाधिकारी ने कहा कि घाटों पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, गोताखोर टीम एवं आपदा मित्रों की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य किया जा सके उन्होंने निर्देश दिया कि खतरनाक एवं गहरे जल वाले घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, जिन पर साफ लिखा हो आगे गहरा पानी है, कृपया आगे न जाएं।”
उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा घाटों की सफाई के साथ ही, प्रकाश व्यवस्था के लिए पर्याप्त एलईडी लाइट्स लगाई जाएं।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री विकास कुमार, नगर निगम और पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share This Article