डीएम के जनता दरबार में अब तक आये कुल 1206 आवेदन में से 429 निष्पादित।

Patna Desk

 

शुक्रवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में जिला जनता दरबार में 21 जुलाई 23 तक प्राप्त कुल आवेदन पर कृत करवाई से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि 21 जुलाई 23 तक कुल 1206 आवेदन प्राप्त हुए जिस पर 429 आवेदन का निष्पादन किया जा चुका है। शेष आवेदन पर कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। जिला पदाधिकारी द्वारा शीघ्र लंबित प्रतिवेदनों का निष्पादन करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में जन शिकायत कोषांग का सुचारू ढंग से संचालित करने हेतु एक अलग कंप्यूटर प्रिंटर सहित आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में निर्देश दिया गया कि भौतिक रूप से कृत कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन जिला जन शिकायत कोषांग को भेजना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ जन शिकायत कोषांग का एक अलग ईमेल आईडी क्रिएट करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी कृत करवाई से संबंधित प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिला के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी भौतिक रूप से उपस्थित थे एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

Share This Article