डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने गायघाट थाना परिसर में शनिवार को पूर्वी अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों और इंस्पेक्टर के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक की शुरुआत में थानावार अपराध नियंत्रण की समीक्षा करते हुए डीएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अपराध की घटनाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने चोरी व लूट की घटनाओं पर रोकथाम के लिए मौजूद सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में रात्री गश्ती तेज व सख्त रखने और खुफिया तंत्र को मजबूत करने के निर्देश थानाध्यक्षों को दिए.
डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने कहा की समीक्षा बैठक के दौरान सभी को लंबित कांडो को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए है. साथ ही कहा की अनुसूचित जाति/जनजाति के कांडो की समीक्षा और उन कांडो में गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया गया.