डीजे संचालक एवं वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, लोगो मे गुस्सा

Patna Desk

 

सासाराम: महाशिवरात्रि के अवसर पर बीते शुक्रवार की शाम सासाराम शहर में निकाले गए शोभा यात्रा में डीजे बजाए जाने को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस ने डीजे संचालक एवं वाहन मालिक सहित कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिससे शहर के डीजे संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर में शिव पार्वती विवाह बारात निकाली जा रही थी। जिसमें आयोजन कमेटी की ओर से डीजे भी बजाया जा रहा था। डीजे बजाए जाने की सूचना मिलते हीं सदर एसडीओ आशुतोष रंजन एवं डीएसपी दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे तथा डीजे को बंद करा दिया। जिसके बाद शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन के इस कदम का कड़ा विरोध किया। घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया तथा जिला प्रशासन को अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाने पड़े। इस दौरान घटना से नाराज लोगों ने शोभायात्रा को काफी देर तक रोक कर भी रखा तथा लगातार गीत संगीत बजाए जाने की मांग करते रहे। हालांकि काफी मशक्कत के बाद जिला प्रशासन की उपस्थिति में मधुर आवाज में संगीत बजना प्रारंभ हुआ। जिसके बाद शोभायात्रा को शांतिपूर्वक गंतव्य तक पहुंचाया जा सका। वहीं मामले में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि शोभायात्रा में डीजे बजाए जाने को लेकर डीजे संचालक एवं वाहन मालिक सहित कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा पुलिस द्वारा मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article