डीडीसी ने किया नवगछिया प्रखंड कर कार्यालय का औचक निरीक्षण।

Patna Desk

 

 

भागलपुर नौगछीया में डीडीसी अनुराग कुमार ने नवगछिया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया है. उन्होंने कार्यालय भवन और फाइलों के रख रखाव का जायजा लिया और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने किस भवन में कौन सा कार्य चल रहा है, इस बात की जानकारी पदाधिकारियों से ली. अनुराग कुमार ने कहा कि किसी भी प्रखंड में प्रखंड कार्यालय महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने कहा कि यहां और क्या बेहतर हो सकता है, उसको लेकर समीक्षा की गयी. जबकि नए प्रखंड कार्यालय परिसर के लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को ढाई एकड़ जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. प्रखंड कार्यालय में बराबर हो रही चोरी की बाबत उन्होंने कहा कि पुलिस को नियमित गश्त करना चाहिये, पुलिस नियमित गश्त भी करती है. जबकि चहारदिवारी निर्माण के लिये भी प्रक्रिया शुरू की गयी है और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है. जबकि जगतपुर झील में चल रहे मनरेगा से सौंदर्यीकरण के कार्य की भी डीडीसी ने समीक्षा की है लोकमानपुर पुल के एप्रोप पथ के लिये अर्जित की जाने वाली जमीन का भी लिया जायजा लोकमानपुर में बहुप्रतीक्षित योजना से बन रहे कोसी नदी पर पुल के एप्रोच पथ में अर्जित की जाने वाली जमीन का भी डीडीसी अनुराग कुमार ने जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि नवगछिया के कदवा में दो एकड़ भूमि का अधिग्रहण होना है जबकि खरीक प्रखंड के लोकमानपुर अंतगर्त आने वाले करीब 15 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. अनुराज कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने भू अर्जन के लिये प्रस्तावित जमीन का मुआयना किया है. सभी जमीन कृषि भूमि है. अधिग्रहण किये जाने के बाद भूमि मालिकों को मुआवजे की राशि दी जाएगी.

Share This Article