भागलपुर में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को जिला इकाई कार्यालय में बैठक आयोजित की गई जिसमें तमाम डीलर फुटकर विक्रेता ने अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया इस बैठक में संगठन के द्वारा उनकी समस्याओं को लेकर परिचर्चा हुए जहां उन्होंने बिहार सरकार की योजना के तहत चल रहे कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर बात रखी वहीं डीलर एसोसिएशन के सदस्य ने बताया कि यह बैठक उनके मूलभूत समस्याओं को लेकर है खास तौर पर तमाम डीलर एसोसिएशन सरकारी योजना के तहत मिलने वाले ₹30000 के मंडे को लेकर चतुर्थ चट कर रहे हैं हालांकि इसको लेकर उन्होंने कई दफा जिला पदाधिकारी को विज्ञापन सुभा लेकिन इसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई उसी क्रम में आपसी विचार विमर्श के तहत वे लोग बैठक कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर बैठक से निष्कर्ष सामने नहीं आता है तो फिर राजधानी पटना में भी एक समीक्षा बैठक की जाएगी इसके बाद सुबह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी ज्ञापन सोपा जाएगा वही सुनवाई नहीं होने पर विशाल रूप से जन आंदोलन किया जाएगा मौके पर डीलर्स एसोसिएशन के कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।