डीलर की मनमानी से पंचायत के लोगों को नहीं मिल रहा राशन, सूर्यगढ़ा प्रखंड का है मामला

Sanjeev Shrivastava

लखीसरायः एक तरफ सरकार कोरोना काल में सभी तक मुफ्त राशन पहुंचाने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ पीडीएस संचालक इस कोशिश को नाकाम करने में लगे हैं। जिसके कारण लोगों को सरकारी राशन का लाभ पाने से वंचित होना पड़ रहा है। जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के अलीनगर पंचायत में भी राशन डीलर की मनमानी का ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां की महिलाओं का कहना है कि पीडीएस से तीन-चार महीने का राशन नहीं मिला है।

पंचायत की महिला कार्ड धारियों ने कहा कि अलीनगर पंचायत में डीलर रामविलास बिंद की मनमानी कर रहे हैं एक महीना आनाज देते हैं तो दूसरा महीना नहीं। वहीं गांव की ही एक महिला समाजसेवी कर्मी देवी ने जब डीलर से पूछताछ किया तो डीलर रामविलास बिंद ने कहा कि 40 आदमी का कार्ड इसी तरह से है कम्प्यूटर पर लोड नहीं होने की बात कही। समाजसेवी महिला कर्मी देवी ने कहा कि ऐसा कैसे एक महीने कम्प्यूटर पर लोड होता है और फिर नहीं तो डीलर चुप हो गए। महिलाओं ने प्रशासन से नियमित राशन उपलब्ध हो, इसकी व्यवस्था करने की मांग की है।

Share This Article