NEWSPR डेस्क। खबर सहरसा से है। जहां कार्य के दौरान ही निर्माणाधीन पुल गिर गया। जिसमें तीन मजदूरों के भी घायल होने की खबर है। बता दें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर कठडूमर में डेढ़ करोड़ की लागत से RCC पुल बनाया जा रहा।
आज उसी का हिस्सा ढलाई के बाद ही गिर पड़ा। जिसमें तीन मजदूर घायल हो गए। पहले हीं ग्रामीणों ने गुणवत्ता को लेकर आपत्ति जताई थी। बिना JE की मौजूदगी में हो ढलाई हो रही थी। हालाँकि ग्रामीण विभाग के इंजीनियर और संवेदक पुल ढहने की बात को सिरे से खारिज करते हुए खुद से गिराने की बात कह रहे हैं। पिछले महीने ही स्थानीय सांसद और विधायक ने पुल का शिलान्यास किया था। जिसके बाद अब पुल भरभरा कर गिर पड़ा।