बिहार के रोहतास में आज डेहरी से राजद विधायक फते बहादुर के खिलाफ लोगो का आक्रोश फूट पडा जिसके बाद लोगो ने उनका पुतला फूंक डाला लोगो मे आक्रोश इस तरह था कि लोग विधायक के विरुद्ध जम कर नारेबाजी भी करने लगे ।
दअरसल आज जिले के डेहरी में बिभिन्न हिन्दू संघटनो ने राजद बिधायक का पुतला दहन किया काफी संख्या में हनुमान मंदिर से भाजपा ,बजरंग दल ,करणी सेना के कार्यकर्ता एकजूट हो कर बिधायक के खिलाफ सनातन धर्म के खिलाफ अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान,हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करना बंद करो ,राजद विधायक मुर्दाबाद, डेहरी बिधायक होश में आओ ,राजनीति फायदे के लिए हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करना बंद करो के नारे के साथ थाने चौक पर पुतला दहन किया ।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि राजद विधायक ने जिस तरह से हिंदुओ के देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की है यह बर्दाश्त से बाहर है वह सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे अन्यथा आंदोलन करने को मजबूर होंगे ।।