डॉक्टर की चूक से गई एक महिला की जान, परिजनों ने जमकर अस्पताल में काटा बबाल

Patna Desk

 

भागलपुर :  सन्होला थाना क्षेत्र स्थित राधिका क्लीनिक में एक गर्भवती महिला को 24 मार्च को भर्ती कराया गया था जहां पर ऑपरेशन के बाद महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया। इसके बाद डॉक्टर ने महिला को घर भेज दिया। घर आने के दो दिन बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद परिजनों ने राधिका क्लीनिक के डॉक्टर से संपर्क किया और फिर अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद यहां पर डॉक्टरों ने दो इंजेक्शन दिया। जिसके बाद कुछ देर तक महिला को दर्द से राहत मिली। लेकिन फिर अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद डॉक्टर से बेहतर उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी गंभीर स्थिति में महिला के परिजनों ने मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जबकि नवजात शिशु सुरक्षित है। मरने वाले की पहचान कमनूम निशा (35) के रूप में की गई है।

इधर, मौत की सूचना पर परिजन आक्रोशित हो गए और सन्होला स्थित राधिका क्लीनिक में जमकर हंगामा किया परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन करने के दौरान इलाज में गड़बड़ी की गई है। जिसके कारण महिला के पेट में खराबी आ गई और इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में मौत हो गया। इधर, घंटो चले हंगामा के बाद राधिका क्लीनिक के संचालक ने परिजनों से बातचीत कर उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजन शांत हुए।

Share This Article