भागलपुर के मशहूर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह को गुरुग्राम के लीमन ट्री होटल में हेल्थ केयर एक्सीलेंस हेतु भारत के महानतम क्रिकेटर श्री सुनील गावस्कर के हाथों प्राइम टाइम ग्लोबल आइकॉन अवार्ड प्रदान किया गया । डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह अवार्ड उन्हें बिहार झारखंड में नवजात शिशु के आधुनिकरण के लिए दिया गया। सन 2000 तक पूरे बिहार झारखंड में नवजात शिशु का ईलाज सिर्फ ऑक्सीजन से होता था, यादि ऑक्सीजन के बावजूद भी शारीर का ऑक्सीजन नहीं पुरा होता हो या सांस रुक रहा हो तो फिर उसका नहीं बचना तय था। जबकि ऐसे बच्चों का पल्स ऑक्सीमेटर से ऑक्सीजन नापने के बाद यदि नाक से ऑक्सीजन देने के बावजूद उसके शरीर में ऑक्सिजन की मात्रा पूरी नहीं हो रही हो या सांस रुक रहा हो तो उसे कृत्रिम स्वसन मशीन लगाकर बचाया जा सकता है, लेकिन उस समय बिहार और झारखण्ड कहीं भी इसकी सुविधा नहीं थी। 2001में बिहार झारखंड में सबसे पहले स्नेह असपताल में इसकी सुविधा उपलब्ध हुईं और इसके सहयोग के लिए , मॉनिटर ब्लड गैस एनालाइजर भी उपलब्ध किया गया। इसकी सुविधा पटना और रांची में भी यहां के कुछ वर्षों के बाद हुईं। धीरे धीरे इसका प्रयोग बढ़ता गया और अब क़रीब क़रीब हर ज़िला असपताल में है।
यह अवॉर्ड पूरे देश से शिक्षा और चिकत्सा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले 50 लोगों को दिया गया।