जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना हुई है. शनिवार के दिन मुखिया ने एक शादीशुदा महिला का आधार कार्ड बनवाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद महिला दुर्गावती थानेे जाकर आपबिती थाना अध्यक्ष को बताई। लेकिन दुर्गावती थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ. जब थाने से महिला को न्याय नहीं मिला तो इसके बाद पीड़ित महिला सोमवार को भभुआ स्थित महिला थाने पहुंची. वहीं, पीड़ित महिला ने भभुआ के महिला थाने में ढ़ड़हर पंचायत के मुखिया के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है. महिला थाना मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल जांच और आगे की कारवाई में जुट गई.
पीड़ित महिला का कहना है कि आधार कार्ड बनवाने को लेकर दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत धढ़ड़र पंचायत के वर्तमान मुखिया प्यारे लाल पासवान के घर गई थी, जहां मुखिया ने अपने कमरे में बंद कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद दो घंटे तक मुझे अपने घर में रखा फिर गाड़ी से छोड़ दिया. धमकी भी दी कि किसी को बताने पर जान से मार दूगा. इसके बाद दुर्गावती थाने पहुंची लेकिन वहां पर न्याय नहीं मिला तो महिला थाना भभुआ में प्राथमिकी दर्ज हुई.
महिला थाने में दिए गए आवेदन मे पिङित महिला का आरोप है कि मुखिया प्यारे पासवान ने बोला कि आधार कार्ड बनवाएंगे तो हमें क्या मिलेगा। महिला ने कहा कि जो पैसा होगा मैं दे दूंगी. उसके बाद मुखिया जी दरवाजा बंद करने लगे. मैंने बोली दरवाजा क्यों बंद कर रहे हैं .मुखिया जी लात से मारने लगे और अपने बेड पर पटक दिया और मेरे साथ गलत काम करने के बाद मुझे ₹500 दिए और बोले रात भर यही रहो मैं जाने लगी तो बोले किसी से मत कहना नहीं तो मेरी कुर्सी चली जाएगी. उसके बाद वे किसी पड़ोसी लड़के से मुझे NH2 खजुरा के पास मोटरसाइकिल से छुड़वा दिए. जिसका मैं नाम पता नहीं जानती हूं. फिर उसके बाद मैं लगभग 4:00 बजे शाम में दुर्गावती थाने पर शिकायत करने आई और सारी कहानी रोकर दुर्गावती थाना अध्यक्ष को सुनाएं .फिर थाना के लोग और मैं रात 10:00 बजे मुखिया जी के निजी आवास पर धनसराय गई पुलिस द्वारा मुझे दुर्गावती थाने लाया गया.जहां हमको पूरी रात और दिन लगभग शाम को 6:00 बजे दिन रविवार 9 जुलाई को ₹10000 मुझे थाना परिसर में किसी अनजान व्यक्ति द्वारा दिया गया और मेरा जबरन अंगूठा का निशान लेकर मुझे थाने से भगा दिया गया. पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन मिलने के बाद महिला पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।