भागलपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यालय में फैले शैक्षणिक अराजकता भ्रष्टाचार एवं कुलपति के छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार कुलपति भगाओ विश्वविद्यालय बचाओ आंदोलन जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ता ने “बजेगा ढोल खुलेगा कुलपति का पोल” आंदोलन के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जन और छात्रों ने भागलपुर के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के तहत बीएन महाविद्यालय इकाई में जमकर नारेबाजी किया। और छात्रों ने कुलपति के खिलाफ ढोल बजाकर कुलपति के कई पोल खोलें। वहीँ बीएन कॉलेज के बाद टीएनबी महाविद्यालय इकाई में फिर मारवाड़ी महाविद्यालय इकाई में उसके बाद तिलकामांझी विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा यह प्रदर्शन भी गति कई दिनों से किया जा रहा है और आज का यह प्रदर्शन काफी अनोखा था। जिसमें दर्जनों छात्रों ने अपनी सहभागिता दिलाई। वहीं, एबीवीपी कार्यकर्ता बोले आज विरोध प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य है विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधि सुचारू रूप से व्याप्त हो। छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए नियम में तब्दीली की जाए सत्र सही समय पर चालू हो और सही समय पर समाप्त हो। छात्रों को सर्टिफिकेट सही समय पर मिले मूलभूत सुविधाओं में सुधार की जाए जैसे कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया गया है। जिसमें प्रशासनिक गतिविधि में काफी अनियमितता को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है।