NEWSPR डेस्क। चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ गई है। मंगलवार को अचानक से लालू की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें रांची के रिम्स से किसी अन्य अस्पताल में शिफ्ट करने की बात कही जा रही है। बता दें कि लालू यादव को किडनी संबंधित बीमारी है। वह पिछले कई महीने से उपचाररत हैं।
पिछले महीने 21 फरवरी को जब चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआइ कोर्ट ने लालू यादव को पांच साल जेल की सजा सुनाई तब भी उन्हें जेल के बदले रिम्स में भेज दिया गया। वे वहां के कैदी वार्ड में उपचाररत हैं। सूत्रों की मानें तो लालू यादव को अगर कोर्ट की अनुमति मिली तो उन्हें आगे के उपचार के लिए दिल्ली ले जाया जा सकता है।
लालू यादव पहले भी उपचार के लिए दिल्ली जा चुके हैं। कहा जा रहा कि वे किडनी के इन्फेक्शन से ग्रसित हैं। इसके अलावा ब्लड प्रेशर सहित कुछ अन्य प्रकार की समस्या भी है। इसी का उपचार रिम्स में चल रहा है। हालांकि अपनी तबियत को लेकर लालू यादव जेल में कई अर्जी दे चुके हैं। फिर भी उनको सजा सुनाई गई है। वहीं आज ज्यादा हालत बिगड़ने पर उन्हें कहीं और शिफ्ट किया जा रहा।