NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में ताश खेलने का विरोध करने पर जुआरियों ने एक युवक की चाकू से गोंदकर निर्मम हत्या कर दी। जबकि चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के सुपौली गांव की है। मृतक युवक 27 वर्षीय लाल किशोर शर्मा है। जो सुपौली गांव के हीरा शर्मा का पुत्र था।
बताया जा रहा कि मृतक लाल किशोर शर्मा के दरवाजे पर गांव के ही कुछ लोग ताश खेल रहे थे। इसका विरोध करने करने पर लाल किशोर शर्मा की चाकू से गोंदकर हत्या कर दी। जबकि बचाने पहुंचे परिवार के अन्य सदस्यों को भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। घायलों में धर्मेंद्र शर्मा, राम बाबू शर्मा, कमलावती देवी समेत अन्य लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद दिनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वही घायलो के बयान के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट