तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अपनी मांगों को लेकर छात्र कर रहा था प्रदर्शन ,बात नहीं मानने पर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Patna Desk

 

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय आय दिन प्रदर्शनकारियों का अड्डा बना रहता है, कभी छात्रों का प्रदर्शन तो कभी विश्व विद्यालय में कार्यरत कर्मियों का प्रदर्शन तो कभी शिक्षकों का प्रदर्शन होता रहता है ,आए दिन अपनी मांगों को लेकर लोग ताले बंदी से लेकर कक्षा बाधित करा कर अपना विरोध जाहिर करते हैं उसी बाबर आज सेशन लेट होने से कई छात्रों को विश्वविद्यालय में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उसी बाबत आज छात्रों ने अपनी आवाज बुलंद की लेकिन जब उसकी आवाज नहीं सुनी गई तो एक छात्र ने आत्मदाह करने के लिए अपने शरीर पर तेल छिड़क लिया सभी वहां उपस्थित थाने की पुलिस ने उस लड़के को धर दबोचा और उसे गिरफ्तार कर लिया वही इस मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि उसे छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया में पुलिस जुट गई है।इसको लेकर वहां के दर्जनों छात्र और उग्र हो गए और उन्होंने प्रदर्शन और जोर-शोर से शुरू कर दिया उनका कहना था कि जिस छात्र को पुलिस गिरफ्तार की है उसे सुरक्षित हम लोगों के सामने विश्वविद्यालय लाकर सुपुर्द कर दें वरना यह प्रदर्शन उग्र रूप धारण कर लेगा।

Share This Article