News PR Live
आवाज जनता की

BPSC EXAM 2022: परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों का जबरदस्त हंगामा, समय से पहले गेट बंद होने का लगाया आरोप, मचा बवाल

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त पुनर्परीक्षा आज राज्य के 1153 परीक्षा केंद्रों पर चल रही है। इसी बीच एक बार फिर से एक परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने बवाल किया है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज का गेट समय से पहले ही बंद कर दिया गया है। जिसके कारण उनको एग्जाम देने के लिए नहीं मिल पाया। बता दें कि मामला पटना के जगनपुरा का है।

- Sponsored -

- Sponsored -

यहां परीक्षा केंद्र बना bishop scott गर्ल्स स्कूल का गेट समय होने से पहले ही बंद कर दिया गया। जिसके कारण बाहर खड़े अभ्यर्थी बवाल करने लगे। वह गेट को जोर-जोर से पीटने लगे। किसी ने उनकी नहीं सुनी। मामले को लेकर झड़प की भी स्थिति बन गई। छात्रों ने स्कूल परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े होकर जमकर बवाल किया।

बता दें कि आज बिहार में BPSC परीक्षा चल रही है। जिसमें शामिल होने के लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है। जो इस परीक्षा में शामिल होंगे। जहां परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी क्लास रूम में सवालों को जवाब दे रहें होंगे। वहीं दूसरी तरफ सरकार और प्रशासन के लिए एक अलग परीक्षा चल रही होगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.