तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एफिलिएटिड कॉलेजों के शिक्षक व कर्मी बैठे हैं लगातार चौथे दिन धरने पर, नहीं सुनी जा रही उनकी बातें।

Patna Desk

 

भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के तहत सभी एफिलिएटिड कॉलेजों के शिक्षक व कर्मी आज लगातार अपनी मांगों को लेकर चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं ,उनका साफ तौर पर कहना है कि जब 3 महीने पहले अनुदान की राशि आ गई है तो किस आधार पर कुलपति इसे अपने पास रोके हुए हैं अगर किसी भी तरह का फॉर्म भरना है तो उसे विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द भरा कर राशि सबों को वितरित कर दी जाए लेकिन कुलपति का अलग ही तालिबानी फरमान रहता है जिससे हम सभी शिक्षक काफी नाराज हैं और हम लोगों ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया है प्रदर्शनकारी शिक्षकों व कर्मियों ने कहा कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होती है हमें अनुदान की राशि जल्द से जल्द नहीं मिल जाती है तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा अनिश्चितकालीन हड़ताल में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सभी एफिलिएटिड कॉलेजों के शिक्षक व कर्मी मौजूद थे और कुलपति के खिलाफ जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन भी करते दिखे।

Share This Article