तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कुलपति पहुंच गए थाना, छात्रों पर केस दर्ज नहीं करने की लगाई गुहार।

Patna Desk

 

भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति सारे प्रोटोकॉल को किनारे कर आज विश्वविद्यालय थाना पहुंच गए। दरअसल एक से सात नम्बर तक पीजी बॉयज हॉस्टल और विश्वविद्यालय के अस्पताल में बरसात का पानी प्रवेश कर जाने के बाद कल छात्रों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों के द्वारा भैरव तालाब में स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे हैं सौंदर्य कार्य स्थित तालाब में नाला काटकर पानी बहा दिया गया था जिसको लेकर सौंदर्य करण करने वाली कंपनी के द्वारा विश्वविद्यालय थाना में छात्रों के ऊपर एफआईआर करने के लिए आवेदन दिया गया था। जिसकी शिकायत छात्रों के द्वारा कुलपति से की गई। जिसके बाद कुलपति विश्वविद्यालय थाना पहुंचे और थाना प्रभारी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करने को लेकर गुहार लगाई। वहीं उन्होंने कहा है कि मामले की जांच विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा की जाएगी।

Share This Article