तीन दिवसीय आजादी के अमृत महोत्सव का हुआ समापन।

Patna Desk

 

 

सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज, भभुआ में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो(सीबीसी), गया द्वारा तीन -दिवसीय आजादी के अमृत महोत्सव का समापन हुआ। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), गया द्वारा भभुआ के सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय, भभुआ में बीते तीन दिनों से चल रहे फ़ोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का सफल समापन शनिवार किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संगार ब्यूरो, गया द्वारा दिनांक 31 अगस्त से 02 सितम्बर तक आजादी का अमृत महोत्सव, फोटो प्रदर्शनी एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभाग द्वारा आयोजित इस फोटो प्रदशनी सह जागरुकता कार्यक्रम का उदेश स्वतंत्रता के दौरान महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देश एवं राज्य के महान स्वतंत्रता सेनानीयों एवं गुमनाम नायकों को विशेष फोटो प्रदर्शनी एवं सांसकृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्मरण करना तथा श्रद्धांजलि देना था साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा विगत वर्षों में आमजनों के कल्याण हेतु चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार की योजनाओं नीतियों, कार्यक्रमों के बारे में आमजनो को अवगत कराना था। ताकि इन जन-कल्याणकारी योजनाओ का संदेश व लाभ अधिक से अधिक लोगो के बीच खास कर समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगो तक पहुंचाया जा सके । जागरुकता रैली ,फोटो प्रदेशनी के अलावा प्रतिदिन विभिन्न तरह के परस्पर संवाद कार्यक्रमों जैसे संगोष्ठी, पीरचर्चा, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सहित खेल कूद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया । इसके इलावा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।

कार्यक्रमों समापन समारोह के मुख्य अतिथि भभुआ विधायक भरत बिन्द ने संबोधित करते हुये कहा कि प्रदर्शनी बेहद सफल रही है। विभाग द्वारा आम जनता और युवा पीढ़ी को सूचनाएं देने के उद्देश्य से प्रदर्शनी तथा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से कार्य किए गए हैंl

सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज, भभुआ में 31अगस्त से 2 सितंबर आजादी के तीन दिवसीय अमृत महोत्सव का समापन हुआ जिसमें कि कॉलेज के अनेक छात्र छात्राओं , राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया और पुरस्कार जीते जिसमें नई प्रतिभाएं उभर कर सामने आयी। तीन दिनों तक चले विविधता से भरे हुए विविध कार्यक्रमों का सफल समापन हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 31 अगस्त कक छेदी पासवान सांसद सासाराम के कर कमल से हुआ।

मौके पर भभुआ के नगर परिषद अध्यक्ष विकास तिवारी,भभुआ के नगर परिषद सदस्य भाग-3 विकास सिंह, भभुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल, सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसपी शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल, बृजकिशोर बिंद, पूर्व मंत्री बिहार, निरंजन राम, पूर्व विधायक मोहनिया, रिंकी रानी पांडे, पूर्व विधायक, भभुआ, एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ अन्नपूर्णा गुप्ता, सीबीसी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बलंद इकबाल, पत्र सूचना कार्यालय पटना के ज्ञान प्रकाश तथा आकाशवाणी के संवाददाता श्रीकांत पांडेय मौजूद रहें| वही कार्यक्रम के आखिरी दिन मुख्य अतिथि के रूप में भरत बिंद,भभुआ विधायक तथा मनोज कुमार अग्रवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी, भभुआ मौजूद रहें।

– पहले दिन इस कर्यक्रम का हुआ आयोजन

सांसद छेदी पासवान समेत समस्त महानुभावों ने सरकार द्वारा किए गए कार्यों तथा कार्य परिणाम से विश्व पटल पर मिली एक नई पहचान को उल्लेखित किया| इसके बाद सांसद छेदी पासवान ने हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवकों की जागरूकता रैली का शुभारंभ किया| लंच के बाद कार्यक्रम के दूसरे सत्र में भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। भाषण प्रतियोगिता में तमाम छात्रों ने भाग लिया जिसमें तौसीफ आलम प्रथम स्थान, बम कुमार, द्वितीय तथा रेखा कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया।

-दूसरे दिन इस कर्यक्रम का हुआ आयोजन

दूसरे दिन के प्रथम सत्र की शुरुआत सेमिनार से हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी, डॉ अजीत कुमार राय , डॉ संगीता सिंह एवं डॉ अन्नपूर्णा गुप्ता, रहीं। जिन्होंने मुख्यतः सरकार की कल्याणकारी योजनाएं, आजादी का अमृत महोत्सव, मिशन लाइव एवं मोटे अनाज की महत्ता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। फिर पुनः तीसरे दिन के दूसरे सत्र में पेंटिंग प्रतियोगिता तथा खेलों में कबड्डी, बैडमिंटन का आयोजन कराया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता की विजेता क्रमशःलक्ष्मी कुमारी, ब्यूटी गुप्ता, राजनंदिनी रहीं। वहीं छात्र एवं छात्राओं के बैडमिंटन के विजेता अंकित कुमार, उपविजेता काजू कुमार तथा विजेता खुशबू कुमारी, उपविजेता सोनाली तिवारी रहीं। साथ ही साथ कबड्डी के विजेताओं में खुशबू कुमारी, शोभा, अंशु, सोनाली तिवारी का प्रमुख स्थान रही वहीं लड़को के कबड्डी में ओमप्रकाश, मौसम, गोल्डेन, शिवम, आदित्य, आर्यन आदि रहें। उपविजेता का टीम का भी बेहतर प्रदर्शन रहा।

-तीसरे दिन इस कर्यक्रम का हुआ आयोजन

तीसरे दिन के समापन सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अध्यक्ष के रूप में तीन दिवसीय में मुख्य योगदान के लिए शिवम कुमार को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें जिसमें देश भक्ति और आजादी से जुड़े हुए गायन तथा नृत्य प्रतियोगिता में तमाम प्रतिभागियों ने भाग लिया। गायन में विजेता क्रमशः जानकी, सिमरन नारायण, निखिल त्रिपाठी, आयुष कुमार एवं आशुतोष तिवारी विजेता रहें। तो वही नृत्य प्रतियोगिता में क्रमशः अमन कुमार, अभिषेक कुमार, सुरभि कुमारी, जूही कुमारी विजेता रहीं। कार्यक्रम के अंत में भभुआ विधानसभा के विधायक भरत बिंद द्वारा सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा आखिर में राष्ट्रगान के संग कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।

वही इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकों नवनिर्मित एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अन्नपूर्णा गुप्ता , खेलकूद अध्यक्ष डॉ असद करीम, डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी, डॉ अजीत कुमार राय, डॉ सुमित कुमार राय, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ धनंजय कुमार, डॉ नियाज अहमद सिद्दीकी, डॉ सीमा सिंह, डॉ संगीता सिंह, केशवेश्वर भारती, डॉ धनंजय कुमार, डॉ आनंद प्रकाश, डॉ निराला, डॉ सोमेश रंजन तथा डॉ रविंद्र साहू तथा खेल सचिव श्री सुजीत कुमार, श्री भरत कुमार शिक्षकेतर कर्मियों के साथ- साथ एनएसएस स्वयंसेवकों जैसे :- शिवम, अनन्या, लक्ष्मी, जूही, अजीत, प्रिंस, मौसम, अंकित, अदिति, अंशिका, सोनाली, बिट्टू, ओम प्रकाश, शुभनम तथा साक्षी जैसे तमाम स्वयंसेवकों का अतुलनीय योगदान रहा| इन त्री-दिवसीय कार्यक्रम के मंच संचालन की भूमिका केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार सहायक सर्वजीत सिंह एवं युवा रिसर्चर राज अमन (मनोविज्ञान) ने प्रभावशाली रूप से मंच का संचालन किया और देशभक्ति के गानों से छात्र-छात्राए देशप्रेम मे सराबोर हो गए।

Share This Article