तीन दिवसीय बाबा चौहरमल राष्ट्रीय महोत्सव की तैयारियां तेज, भक्तो के लिए की जा रही पूरी तैयारियां

Patna Desk

मोकामा टाल क्षेत्र के चाराडीह में तीन दिवसीय बाबा चौहरमल राष्ट्रीय महोत्सव की तैयारियां तेज हो गयी है. आगामी 21 अप्रैल को इस महोत्सव का शुभारंभ होगा.शनिवार को महोत्सव की सफलता को लेकर अनुमंडल अधिकारियों की टीम ने एसडीओ शुभम कुमार के नेतृत्व में चाराडीह का जायजा लिया और गहन चर्चा की.इस महोत्सव में देश भर से हजारों बाबा भक्तों का जमावड़ा लगता है.एसडीओ शुभम कुमार ने महोत्सव में पेयजल,टेंट,लाईट,सुरक्षा-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया.

इसके पूर्व एसडीओ शुभम कुमार समेत सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने बाबा चौहरमल का दर्शन भी किया.महोत्सव में किसी भी सियासी नेताओं के भाषण पर चुनाव को देखते हुए पाबंदी लगा दी गयी है. एसडीओ के साथ इस अहम बैठक में डीसीआर,बीडीओ,सीओ,पुलिस अधिकारियों और समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश पासवान,जिला पार्षद मोहित पासवान ने भी शिरकत की.

Share This Article