NEWSPR डेस्क। खबर जमुई से है। जहां ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़े की जबरदस्त पिटाई की है। बताया जा रहा कि प्रेमी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने रात के अंधेरे में पहुंचा था। जहां ग्रामीणों ने उनको गलत काम करते हुए देख लिया। जिस दौरान ही ग्रामीणों ने उनको पकड़ लिया। जिसके बाद पोल से बांधकर जमकर कुटाई की है। इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला रविवार रात सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत सलखोडीह गांव की है।
बताया जा रहा कि प्रेमी तीन बच्चों का पिता है। जबकि प्रेमिका का एक बच्चा है। महिला का पति बाहर रहकर नौकरी करता है। वहीं महिला का उसके प्रेमी के साथ कई सालों से अफेयर है। दोनों चोरी चुपके एक दूसरे से मिलते हैं। इस दौरान ही उनकी पिटाई हो गई। महिला और उसके प्रेमी को ग्रामीणों ने पोल में बांधकर जमकर पीटा है।
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जानकारी थानाध्यक्ष विद्यानंद कुमार को मिलते ही मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के बीच बंधक बने दोनों को मुक्त करा थाना लाया। पुलिस की पूछताछ में पता चला की प्रेमी सिमुलतल्ला थाना के ढोढरी गांव के सद्दाम अंसारी पिता सिराज मियां के पुत्र रूप में हुई है। पुलिस के मुताबकिक प्रेमी सद्दाम अंसारी पहले से ही शादीशुदा है। उसका सलखोडीह गांव की एक बच्चे की मां से अफेयर चल रहा था। पुलिस ने हिदायत देते हुए दोनों को छोड़ दिया।