भागलपुर आज कल पुरे बिहार में प्रेम प्रसंग का अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है जो तीन बच्चे की माँ अपने तीन बच्चे और पति को छोड़कर दुसरे मनचले युवक के साथ फरार हो रही है जो ऐसा ही एक मामला भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के नरगा चौक के रहनेवाले विक्रम कुमार की पत्नी तीन बच्चे को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गया है।
इस मामले में नाथनगर थाना क्षेत्र के नरगा चौक के रहनेवाले विक्रम कुमार तांती ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि 2009 ई. में हिन्दू रितिरावाज के साथ मुरारपुर गाँव के रहनेवाले श्री राम तांती की पुत्री पूजा देवी के साथ शादी हुई थी| जिसमें तीन बच्चे हैं पहला बच्चा मिना कुमार उम्र 11 वर्ष, दुसरा बच्चा पियूष कुमार उम्र 8 वर्ष तीसरा बच्चा सम्बन्ध कुमार उम्र 6 वर्ष बताया गया है जो मोहद्दीपुर गाँव के युवक सन्नी तांती के साथ फरार हो गई है| संजय तांती को कहने पर संजय तांती और उसके मामा रोहित तांती, गौतम तांती, बाबुलाल तांती, माँ मोन्ति देवी सभी मिलकर मारपीट व जान मारने की धमकी दे रहे हैं जो उचित जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग किया गया है