तीन साल से बिना मानदेय के काम कर रहे हैं विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरी ने किया प्रदर्शन।

Patna Desk

 

मुंगेर जिले के उत्क्रमित विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरी ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ के बैनर तले पोलो मैदान के समीप प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मांगों का ज्ञापन डीएम, डीईओ, और शिक्षा विभाग के स्थापना पदाधिकारी को सौंपते हुए यथाशीघ्र मानदेय का भुगतान करने की मांग की। अन्यथा आंदोलन करने की बात कही। संघ के जिलाध्यक्ष उमर खैय्याम के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे रात्रि प्रहरियों ने बताया कि उन लोगों को 2019 में विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा 5000 रुपया मानदेय पर बहाल किया गया। मानदेय का भुगतान शिक्षा विभाग के स्थापना द्वारा किया जाता है। शुरू में कुछ माह तक मानदेय दिया गया। लेकिन पिछले तीन साल से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिस कारण उनके घरों की आर्थिक स्थिति बदहाल हो गई है। वे लोग विद्यालयों में शाम 6 से सुबह 6 बजे तक सेवा देते हैं, लेकिन उन लोगों को मानदेय के अलावा वर्दी, टार्च भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। स्थापना द्वारा आवंटन नहीं रहने की बात कहकर मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में विभाष कुमार, सनोज कुमार, चंदन, नंदकिशोर, मिथलेश, मो.शमसेर, मो.रहबर, नीतीश, दिनेश तुरी, रोशन कुमार सहित अन्य रात्रि प्रहरी मौजूद थे।

Share This Article