तीसरे चरण के चुनाव को लेकर थम गया प्रचार प्रसार का शोर

Patna Desk

अररिया में तीसरे चरण में 7 मई को लोकसभा चुनाव होना है. जिसको लेकर आज से चुनाव का शोर थम गया है. वही चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. जानकारी देते हुए अररिया डीएम इनायत खान ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिले में कुल 2004 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

जिसमें जिले के 20 लाख 18 हजार 474 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर पर्याप्त मात्रा में जिले को पैरा मिलिट्री फोर्स मिला है. डीएम ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक महिला, युवा और मॉडल बूथ बनाया गया है.

 

Share This Article