तेजस्वी के ट्वीट पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा तंज,बोलेंगे तब तो लोग हसेंगे ना

Patna Desk

 

पटना -पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर RLM के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए कहा पीएम मोदी की हवा तो पहले से ही चल रही है। पीएम मोदी जहां जा रहे हैं वहां वहा हवा लहर के रूप में परिवर्तित हो जा रही है। चौतरफा पीएम मोदी की हवा है , इससे और मजबूती मिल रही है।

वही तेजस्वी यादव के ट्वीट को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा भ्रष्टाचार के बारे में तेजस्वी यादव बोलेंगे तब तो लोग हसेंगे ना , जिनके सर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है और एक व्यक्ति नहीं पूरा परिवार, उसमें भी भ्रष्टाचार के कई ऐसे आरोप हैं जो कोर्ट से साबित हो चुका है अब वह क्या बोलेंगे भ्रष्टाचार के बारे में। वही पवन सिंह के काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कहा जिसके ऊपर नरेंद्र मोदी का हाथ है और काराकाट की महान जनता का आशीर्वाद है दुनिया की कोई ताकत उसके रास्ता में बाधा नहीं खड़ी कर सकती है।

Share This Article